SSC GD Admit Card 2022: SSC जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
SSC: एसएससी ने जीडी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC GD Admit Card 2022 Released: एसएससी ने जीडी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SSC GD Exam Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग 10 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक करेगा. एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा के जरिए 45 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अलग-अलग रीजनल ऑफिस की ओर से जारी किए जा रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने अलग-अलग केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (सीएपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के कुल 45 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की वेबसाइट से अपना जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी की परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), चिकित्सा परीक्षा (DME/ RME) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी क्षेत्रीय कार्यालयों की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022 फॉर पेपर I लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
CTET Exam: CTET परीक्षा देने जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, जानें क्या हैं गाइडलाइंस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI