नई दिल्लीः SSC GD Constable Exam 2018 Fraud Alert: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2018 को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर फ्रॉड एलर्ट जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक कुछ उम्मीदवारों को इस परीक्षा में चयनित होने के लिए रिश्वत देकर चयन करवाने को लेकर संपर्क किया जा रहा है. इस नोटिस को www.scc.nic.in पर देखा जा सकता है. ऐसे किसी भी धोखे में न आयें और इस बाबत कोई आपसे संपर्क करे तो सीधे उसकी शिकायत करें.
हेल्पलाइन नंबर और ईमेल –
सीआरपीएफ ने न केवल इस बाबत नोटिस जारी किया है बल्कि हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस भी उपलब्ध कराया है. उनका कहना है कि किसी भी उम्मीदवार से अगर पैसे लेकर चयन करवाने का वादा लेकर कोई संपर्क करे तो एक तो उसकी बातों में न आयें दूसरा जिस भी फोन नंबर या पते या किसी भी और माध्यम से आपसे संपर्क किया गया हो, उसकी शिकायत नीचे दिये नंबर और ईमेल पर कर दें. ये सीआरपीएफ का ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर है. 011-26160255. इसी प्रकार ईमेल एड्रेस है – digrect@crpf.gov.in. दरअसल हर मायने में पात्र और फिट कैंडिडेट्स का चयन ही हो सकता है, पैसे देकर चयन संभव नहीं.
अन्य सूचनाएं –
वर्तमान समय में सीएपीएफ के अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ, बीएएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, एनआईए द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2018-19 के लिये विस्तृत मेडिकल एग्जाम देश भर में चल रहा है. यह मेडिकल परीक्षा अभी 20 फरवरी तक चलेगी. इसमें महिला औऱ पुरुष दोनों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कुल 1,95,104 उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 1,64,002 पुरुष उम्मीदवार और 31,102 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. (19,734 अतिरिक्त उम्मीदवारों सहित).
जैसा की आप देख सकते हैं बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हैं, इसलिये लोग मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को यह याद रखना होगा कि सीएपीएफ विभागों के तहत अंतिम चयन तीन चरणों की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा - कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा. इसलिये किसी बहकावे में न आयें और सही तरीके से ही चयनित हों.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI