SSC GD Constable 2022 New Vacancy List: एसएससी ने जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए वैकेंसी की संख्या में बदलाव किया है. अब कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जीडी कॉन्सटेबल के कुल 45,284 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होना था जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 50187 कर दी गई है. यानी अब 50 हजार से ज्याजा एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी. इस बाबत नोटिस कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है, यहां से आप इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
ये भी जान लें कि एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच किया गया था. इसकी आंसर-की 19 फरवरी के दिन रिलीज की गई थी. इन्हीं की संख्या अब बढ़ा दी गई है.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एसएसफ में कॉन्सटेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद पर होगी.
ऐसे होगा चयन
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीई होगा. इसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी लिया जाएगा. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा. अगली स्टेज में मेडिल एग्जामिनेशन होगा और एंड में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा.
वैकेंसी की अपडेटेड लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
इस भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के तहत आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. वे उम्मीदवार जो सेना में शामिल होना चाहते हों, वे इस रिक्रूटमेंट के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - joinindianarmy.nic.in. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: कल जारी होंगे राजस्थान SET परीक्षा के एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI