SSC GD Constable Final Marks 2023 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी जीडी कॉन्सटेबल एग्जाम के फाइनल मार्क्स रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीएपीएफ, एसएसएफ में कॉन्सटेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) पद के लिए परीक्षा दी हो, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.


इस डेट पर आए थे नतीजे


इस परीक्षा के नतीजे पहले 20 अगस्त के दिन जारी हुए थे. अब इनके फाइनल अंक अपलोड कर दिए गए हैं. इस बारे में कैंडिडेट्स के लिए नोटिस जारी हुआ है. इस नोटिस में लिखा है कि, ‘उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड का इस्तेमाल करके और उम्मीदवार डैशबोर्ड पर परिणाम/अंक लिंक पर क्लिक करके अपने पर्सनल मार्क्स की जांच कर सकते हैं. यह सुविधा 20.09.2023 से 04.10.2023 तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगी.’


पीईटी के लिए इतने कैंडिडेट्स हुए थे सेलेक्ट


एसएससी ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के नतीजे 8 अप्रैल के दिन जारी किए थे. इसके बाद 3,70,998 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पीईटी/पीएसटी के लिए हुआ था. पीईटी/पीएसटी का रिजल्ट 30 जून के दिन जारी हुआ था, केवल मनिपुर के कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट जारी नहीं हुआ था.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन  


वहीं सीआरपीएफ के लिए डीवी/डीएमई और आरएमई राउंड का आयोजन 17 जुलाई से 7 अगस्त 2023 के बीच किया गया था. इस बार 45,590 कैंडिडेट्स को एलोकेशन के लिए चुना गया है. इसमें मनिपुर के कैंडिडेट्स नहीं शामिल हैं.


इस लिंक से चेक करें नोटिस.


डीयू में शुरू हुए तीन नये पीजी प्रोग्राम


दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीन नये पीजी प्रोग्राम शुरू किए हैं. इनके लिए आवेदन इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 सितंबर से शुरू होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन नये पीजी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद जल्द ही अप्लाई कर दें क्योंकि हर कोर्स में सीमित सीटें ही उपलब्ध हैं.


इन पीजी कोर्स के नाम हैं – एमए इन हिंदू स्टडीज, एमए इन चाइनीज स्टडीज और पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ.


यह भी पढ़ें: SBI में निकले 6 हजार पद के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI