SSC GD Constable Recruitment 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, SSC GD कांस्टेबल 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन- आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 यानी आज बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि फौरन SSC GD कांस्टेबल 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 25 हजार 271 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 2 सितंबर 2021 है
उम्मीदवारों ध्यान दें कि ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2021 है. SSC GD कांस्टेबल 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग द्वारा नियत समय में की जाएगी. SSC GD कांस्टेबल 2021 रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जुलाई में BSF, CISF, SSB, ITBP, AR और SSG में विभिन्न वैकेंसी के लिए जारी किया गया था. आयोग द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
SSC जीडी कांस्टेबल 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘अप्लाई' मेनू पर क्लिक करें.
- ऑल्टरनेटिवली यहां डायरेक्ट लिंक एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 पर क्लिक करें.
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.
- उम्मीदवारों को यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
- आवेदन पत्र भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट लेकर रख लें.
उम्मीदवारों का सेलेक्शन इस आधार पर किया जाएगा
आयोग उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फीजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फीजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर करेगा. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD कांस्टेबल परीक्षा साल में एक बार जनरल ड्यूटी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें
JNUEE 2021: जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, सितंबर में है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI