SSC GD Constable Recruitment 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से पिछले दिनों जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं. कुछ कारणों की वजह से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो सके थे. अब कमीशन ने नोटिस जारी कर बताया है कि आगामी मई के पहले सप्ताह में इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल युवाओं को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.


इन विभागों के लिए होगी भर्ती


स्टाफ सिलेक्शन इस भर्ती के माध्यम से सीएपीएफ, एनआईए, असम राइफल्स के लिए कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. कमीशन इससे संबंधित लेटेस्ट अपडेट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करता है, जहां आप इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना पड़ेगा. जो कैंडिडेट्स इन तीनों में पास होंगे, उनका चयन इन पदों के लिए किया जाएगा. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स को फिजिकल में दौड़ लगानी होगी. इसके अलावा पुरुष कैंडिडेट्स को उनकी लंबाई और सीना (चेस्ट) की माप करानी होगी.


ऐसे कर सकेंगे आवेदन


कमीशन की तरफ से जब आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, उसके बाद कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल बेवसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. यहां आपको भर्तियों का नोटिफिकेशन व अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आपको वेबसाइट पर अन्य भर्तियों का नोटिस भी मिल जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI