SSC GD Final Answer Key: आ गया एसएससी जीडी का फाइनल आंसर की, यहां से करें तुरंत चेक
SSC GD Final Answer Key 2022: स्टाफ सलेक्शन कमीशन जीडी 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर तुरंत चेक कर सकते हैं.
![SSC GD Final Answer Key: आ गया एसएससी जीडी का फाइनल आंसर की, यहां से करें तुरंत चेक SSC GD Final Answer Key 2022 SSSC GD final answer key has released you can check ssc.nic.in SSC GD Final Answer Key: आ गया एसएससी जीडी का फाइनल आंसर की, यहां से करें तुरंत चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/44a3145e65cde65ea74f07d3ef3e2d841681735417963617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SSC GD Final Answer Key 2022: एसएससी जीडी 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर तुरंत चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने CAPF में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में SSF और राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2022 में कांस्टेबल का रिजल्ट 08.04.2023 को घोषित किया था और अब SSC ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है.
कैसे डाउनलोड करना है आंसर की
SSC GD का फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर, आंसर-की वाले लिंक पर क्लिक करें. अब Uploading of Final Answer Key(s) alongwith Question Paper(s) of Computer Based Examination of Constable (GD) in CAPFs, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022 के लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई डिटेल्स को भरें. ऐसा करने के बाद, आपके कंम्प्यूटर स्क्रीन पर फाइनल आंसर की का पीडीएफ खुल जाएगा.
डायरेक्ट आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: CBSE बोर्ड जल्द जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, इन साइट्स पर देख पाएंगे नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)