SSC GD Notification 2024: जीडी कांस्टेबल के भरे जाएंगे इतने पद, यहां पढ़ लें डिटेल्स
SSC: एसएससी आज से जीडी कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है. प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
SSC GD Constable Bharti 2023-2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आज से जीडी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू कर रहा है. एसएससी की ओर से जारी कैलेंडर 2023 के अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2023 है. अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इस अभियान के जरिए बड़ी संख्या में पदों को भरेगा. आयोग 75 हजार से भी ज्यादा पद इस भर्ती अभियान के तहत भर सकता है. ये रिक्ति पद बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ और एनआईए सहित कई पुलिस बलों के बीच वितरित किए जा सकते हैं.
जरूरी पात्रता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी की ऊंचाई, वजन, छाती के विस्तार और दौड़ के लिए निर्दिष्ट शारीरिक मानकों को पूर्ण करना होगा.
कब होगी सीबीटी
एसएससी जीडी के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी व 01, 05, 06, 07, 11, 12 मार्च 2024 को किया जाएगा. एसएससी जीडी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म आवश्यक विवरण भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार अपने स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: अब अभ्यर्थी फॉर्म सबमिट करें.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI