SSC GD 2025 Notice To Release Today: कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के नोटिस का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा आज पूरी हो सकती है. आज यानी 27 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का नोटिस रिलीज किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हों, वे रिलीज होने के बाद नोटिस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in.


नोट कर लें जरूरी तारीखें


कमीशन ने कुछ समय पहले इस संबंध में नोटिस जारी किया था और संभावित तारीखों के बारे में बताया था. इसमें दी सूचनाओं के मुताबिक नोटिस आज यानी 27 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है. आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर है और इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी के महीने में किया जाएगा.


परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है. कुछ समय में इस बारे में जानकारी दी जाएगी. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडे्टस के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


आज मिलेगी सटीक जानकारी


पहले जारी शॉर्ट नोटिस में संभावित तारीखें बतायी गई थी. आज जो नोटिस रिलीज किया जाएगा उसमें पक्की तारीखों के बारे में पता चलेगा. इससे एप्लीकेशन की सही तारीख, फीस पेमेंट की पक्की तारीख, एप्लीकेशन करेक्शन और परीक्षा की सटीक तारीख की जानकारी मिलेगी. आज नोटिस रिलीज होने के साथ ही आज ही से आवेदन भी शुरू हो सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के माध्यम से सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, राइलफमैन (जीडी), असम राइफल्स के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी दसवीं की परीक्षा पास की हो. एज लिमिट 18 से 23 साल तय की गई है.


कितना लगेगा शुल्क, कैसे होगा चयन


एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.


चयन के लिए कई लेवल की परीक्षा होगी. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी जोकि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होगा. इसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने वाले का चयन ही अंतिम होगा.


सैलरी कितनी मिलती है


हर साल इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेते हैं. कांपटीशन तगड़ा होता है और कठिन भी. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को महीने के 21 हजार से लेकर 69 हजार तक सैलरी मिलती है. अन्य जानकारियां और अपडेट आधिकारिक वेबसाइट से पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: कम पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स के पास नौकरी पाने का शानदार मौका, हाईकोर्ट में निकली बंपर जॉब्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI