SSC JE Admit Card 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) मध्य प्रदेश और पश्चिमी क्षेत्र के पोर्टल पर जूनियर इंजीनियर पेपर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना SSC JE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रीजनल पोर्टल पर विजिट करें. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भी हॉल टिकट डाउनलोड किया जा सकता है.


26 सितंबर को होगी SSC JE 2021 परीक्षा


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन 26 सितंबर को विभिन्न केंद्रों पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा, 2020 (पेपर- II) आयोजित करेगा.


परीक्षा उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और अन्य के साथ आयोजित की जाएगी. SSC जूनियर इंजीनियर पेपर I को 22 से 24 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था.


SSC JE 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया लिंक खुलेगा.

  • उम्मीदवार अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • यदि उम्मीदवार अपने रोल नंबर नहीं जानते हैं, तो वे अपने नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि के साथ लॉग इन कर सकते हैं.

  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रखना चाहिए.


उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है और इसेक बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपना आईडी कार्ड भी ले जाना होगा.


SSC JE पेपर- II परीक्षा चार घंटे के लिए होगी


SSC JE पेपर- II परीक्षा चार घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी उम्मीदवारों से सिविल, स्ट्रक्चरल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के बाद एक पर्सनलिटी टेस्ट होता है जो 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाता है। उम्मीदवारों ध्यान रखें कि लिखित परीक्षा क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को ही पर्सनलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


BPSSC Admit Card : बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड


IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI