SSC JE 2023  Registration: कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. एसएससी जेई एग्जाम 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 26 जुलाई से शुरू हुई थी. जो कि कल खत्म हो जाएगी. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


एसएससी जेई परीक्षा 2023 के जरिए सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ट्रेड्स में जूनियर इंजीनियर के 1327 पद भी जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सम्बंधित विषय में डिप्लोमा पास होना जरूरी है.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आवेदन करने वाले  CPWD और CWC श्रेणी के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 32 साल रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी गई है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.


कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थी को एसएससी जेई भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


इस लिंक के जरिए करें पंजीकरण


यह भी पढ़ें- जब किसी पुलिसवाले को लाइन हाजिर किया जाता है तो इसका क्या मतलब होता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI