SSC JE Admit Card 2019 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी जेई परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट और रीजनल वेबसाइट्स से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की एसएससी जेई परीक्षा 27 से 30 अक्टूबर 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी.


एसएससी जेई परीक्षा सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, क्वालिटी सर्वेइंग और कांट्रैक्ट आदि पदों के लिए है.


 


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर पद परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक या रीजनल साइट्स पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में जाएं और एडमिट कार्ड का लिंक चेक करें.

  • मिलने पर उस पर क्लिक कर दें और बताई गई जगह पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • इतना करके एंटर का बटन दबा दें.

  • एंटर का बटन दबाते ही आपका एसएससी जेई एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट जरूर निकालकर रख लें.


अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां –


अगर एसएससी जेई परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं. पेपर वन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है और पेपर टू डिस्क्रिप्टिव टाइप.


कैंडिडेट्स परीक्षा वेन्यू में अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और एक वैलिड ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड भी ले जाएं जिस पर उनकी डेट ऑफ बर्थ मेंशन हो. अगर आपके आईडी कार्ड पर डीओबी न हो तो कोई दूसरा आइडेंटिटी प्रूफ ले जाएं जिस पर यह हो. अगर कुछ मिसमैच हुआ तो आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.


IAS Success Story: सरकारी स्कूल से पढ़ा और बेहद गरीबी में पला एक टैक्सी ड्राइवर का बेटा, ऐसे बना IAS अधिकारी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI