SSC JE Last Minute Preparation Tips: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर या जेई परीक्षा (SSC JE) आयोजित होने में थोड़ा ही समय बाकी है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे देना चाहिए. ऐसे में कई बार सवाल ये उठता है कि इस बचे समय में कैसे तैयारी करें और किन बातों का ख्याल रखें. एसएससी जेई परीक्षा 14 से 16 नवंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.


अंतिम समय में इन बातों का रखें ध्यान


विशेषज्ञों का मानना है कि एसएससी जेई परीक्षा की तैयारी ठीक से करने के लिए कम से कम एक साल का समय लगता है. ऐसे में अब जब परीक्षा में केवल तीन दिन बाकी हैं इस समय कोई भी नया टॉपिक न छुएं जो आपने अभी तक नहीं तैयार किया है. जो पढ़ चुके हैं उसी को रिवाइज करें और नया टॉपिक पढ़कर खुद को कंफ्यूज न करें.


पिछले साल के प्रश्न-पत्र हल करें


परीक्षा की तैयारी का एक बहुत बढ़िया तरीका ये है कि पिछले साल के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस की जाए. पुराने पेपर लें और उन्हें बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में घड़ी देखकर हल करें. देखें आप कहां गलती कर रहे हैं या किस एरिया में आपको बहुत समय लग रहा है और कौन से क्षेत्र में सुधार की ज्यादा जरूरत है. पेपर देने के बाद उसे चेक जरूर करें.


मॉक टेस्ट रोजाना दें


अपनी टाइम मैनेजमेंट स्किल्स को निखारने और अपनी कमजोरी और ताकत को पहचानने के लिए रोजाना मॉक टेस्ट दें. कई राउंड में मॉक पेपर सॉल्व करें. जहां पिछले साल के पेपर से आपको एक्यूरेसी और स्पीड का पता चलेगा. वहीं मॉक टेस्ट से आप खुद को जज कर पाएंगे. इससे क्वेश्चन का पैटर्न और पेपर के डिफिकल्टी लेवल का भी अंदाजा लगेगा.


रिवीजन इज द की


पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट देने के बाद जो समय बचता है उसमें केवल रिवीजन करें. किसी टॉपिक के डीप में न जाकर एक नजर हर विषय पर मार लें. फॉर्मूले और शॉर्ट नोट्स की मदद लें और की प्वाइंट्स को कहीं लिख लें. जो हिस्से भूल रहे हों, उन्हें बार-बार पढ़ें और अगर अब कहीं कंफ्यूजन लग रहा है तो उसे छोड़ दें.


सेहत का भी रखें ध्यान


अंतिम समय में अपनी सेहत का भी ध्यान रखें ताकि पेपर वाले दिन स्वस्थ और फिट रह सकें. हल्का और घर का खाना खाएं और लाइट एक्सरसाइज करें. नींद से अब कॉम्प्रोमाइज न करें. तनाव न लें क्योंकि अब तक जो तैयार कर लिया है उसी से परीक्षा में मदद मिलेगी. स्ट्रेस लेने से चीजें बिगड़ सकती हैं. दूसरों से अपनी तैयारी की तुलना या चर्चा न करें.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में जेल वार्डर के पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI