SSC JE Paper 2 Result 2018 Declared: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर (JE) पद के लिए हुए पेपर टू का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. यह पेपर मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल ब्रांच्स के लिए था. वे कैंडिडेट जिन्होंने साल 2018 का एसएससी जेई पेपर टू दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है ssc.nic.in. कैंडिडेट, कमीशन द्वारा जारी रिजल्ट में जोकि पीडीएफ फॉरमेट में होगा में अपना रोल नंबर तलाश सकते हैं. चुने हुए कैंडिडेट्स को अब अगले राउंड यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा. इस पेपर में कुल 4683 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. हालांकि डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन डेट के विषय में अभी कोई पक्की सूचना नहीं दी जा सकती लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार संभवतः परीक्षा 28 सितंबर 2020 को आयोजित होगी.


डीवी राउंड के लिए डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड –


अगले चरण में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. एसएससी जेई डीवी एडमिट कार्ड संबंधित रीजनल ऑफिस में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की तारीख के पहले अपलोड कर दिए जाएंगे, जहां से कैंडिडेट इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. अगर इस काम में कोई समस्या आए तो तुरंत रीजनल ऑफिस में संपर्क करें क्योंकि एडमिट कार्ड की पूरी जिम्मेदारी कैंडिडेट की ही है.


अगर बात करें एसएससी जेई परीक्षा के अंकों की तो नोटिस के अनुसार वे सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठे थे, के अंक कमीशन की वेबसाइट पर 15 सितंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे. ये अंक कैंडिडेट 14 अक्टूबर तक चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड डालना होगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. कुल 10635 कैंडिडेट सेकेंड पेपर देने के लिए क्वालीफाई हुए थे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एसएससी कुल 1601 पदों को भरेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI