नई दिल्लीः SSC JHT Paper One Marks Released:स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) परीक्षा के मार्क्स, आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिये हैं. कैंडिडेट वहां से अपने प्राप्तांक चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परीक्षा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिये आयोजित हुई थी.


इस परीक्षा का परिणाम पहले ही 29 जनवरी 2020 को घोषित हो चुका है. इससे कैंडिडेट ये तो जानते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं पर संस्थान ने सभी उम्मीदवारों के पेपर वन के अंक भी अपनी वेबसाइट पर डाल दिये हैं. जिससे आप अपनी वास्तविक स्थिति का पता लगा सकते हैं. कैंडिडेट्स अंक जानने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये संस्थान की वेबसाइट का पता है – www.ssc.nic.in.


अन्य जानकारियां –


एसएससी द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर के पदों को भरने के लिए चलायी गयी इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के एक पार्ट के रूप में यह एग्जाम कंडक्ट कराया गया था. एसएससी जेएचटी परीक्षा 26 नवंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 12,359 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस परीक्षा को पास किया टोटल 1977 उम्मीदवारों ने. पहला चरण पास करने वाले ये उम्मीदवार ही अब अगला चरण यानी पेपर टू दे सकते हैं. पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है और जिसे क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइट्स से डाउनलोड किया जा सकता है.


कैसे चेक करें अंक –


सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करें. वहां पहुंचने के बाद उम्मीदवार डैशबोर्ड पर परिणाम / अंक नाम के लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके अंक स्क्रीन पर दिखाई पड़ जायेंगे. यहां से मार्क्स डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने अंकों का एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI