SSC JHT Final Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in. यहां से कैंडिडेट्स जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 के नतीजे चेक कर सकते हैं.


इस डेट पर हुआ था एग्जाम


बता दें कि एसएससी जेएचटी परीक्षा 2022 का आयोजन 11 दिसंबर 2022 के दिन हुआ था. इस परीक्षा के नतीजों के माध्यम से पता चला है कि कुल 441 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एप्वॉइंटमेंट के लिए हुआ है.


कैंडिडेट्स के मार्क्स होंगे अपलोड


इस बारे में जारी सूचना के अनुसार कमीशन द्वारा परीक्षा पास करने वाले और परीक्षा पास न करने वाले दोनों ही कैंडिडेट्स के अंक 17 फरवरी 2023 के दिन वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. ये सुविधा 17 से 23 फरवरी 2023 के बीच उपलब्ध रहेगी. कैंडिडेट्स अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से मार्क्स चेक कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें नतीजे



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर JHT, JT, SHT Result लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें और चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • ये प्रिंट भविष्य में आपके काम आ सकता है.


इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


कहां होगी नियुक्ति


बता दें कि एसएससी जेएचटी एक ओपेन कांपटीटिव एग्जामिनेशन है जिसके माध्यम से ग्रुप बी, नॉन गैजेटेड पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये नियुक्ति भारत सरकार के बहुत से विभागों, मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट आदि में कि जाएगी.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली बंपर भर्तियां, जल्द शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI