SSC MTS 2022: पेपर 1 के लिए एसएससी एमटीएस 2022 स्कोरकार्ड जारी , 6 नवंबर तक करें चेक
SSC MTS 2022: एसएससी एमटीएस स्कोर को उम्मीदवार 6 नवंबर, 2022 तक देख सकते हैं. पेपर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण सभी छात्रों का स्कोरकार्ड जारी किया है.
SSC MTS 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2022 स्कोरकार्ड को जारी कर दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी एमटीएस पेपर 1 का स्कोरकार्ड उपलब्ध है. स्कोरकार्ड सोमवार 17 अक्टूबर को जारी किया गया है. एसएससी एमटीएस पेपर 1 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी ने 5 से 26 जुलाई 2022 तक इस परीक्षा का आयोजन किया था. बता दें कि आयोग ने पेपर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण सभी छात्रों का स्कोरकार्ड जारी किया है.
एसएससी स्कोर कार्ड 6 नवंबर तक करें चेक
एसएससी एमटीएस स्कोर को उम्मीदवार 6 नवंबर, 2022 तक देख सकते हैं. एसएससी एमटीएस 2022 स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी एमटीएस 2022 पेपर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को पेपर-2 की परीक्षा में भाग लेना होगा. पेपर 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर को किया जाएगा. वहीं पेपर 2 के लिए एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जल्द ही रीजनल साइटों पर जारी किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण तिथि
एसएससी एमटीएस 2022 पेपर 1 स्कोरकार्ड तिथि
एसएससी एमटीएस मार्क्स 2022- 17 अक्टूबर, 2022
एसएससी एमटीएस 2022 नंबर जांचने की लास्ट डेट- 6 नवंबर, 2022
एसएससी एमटीएस पेपर 2 परीक्षा 2022- 6 नवंबर, 2022
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1.एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2.लॉगिन सेक्शन में होम पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 3.एसएससी एमटीएस स्कोर 2022 को चेक करने के लिए रिजल्ट/ स्कोर पर क्लिक करें.
स्टेप 4.अब एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 का चयन करें और सबमिट बटन दर्ज करें.
स्टेप 5. आपका एसएससी एमटीएस पेपर 1 स्कोरकार्ड 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6. एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2022 के पीडीएफ फाइल को सहेंजे और प्रिंटआउट निकाल कर रखें.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs 2022: इस बैंक में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI