SSC MTS 2024 Exam Dates Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) एग्जाम 2024 के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई हैं. इस एग्जाम के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. परीक्षा डेट से जुड़ा नोटिस उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
कितने पद भरे जाएंगे?
एसएससी ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ की रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 4,887 से 6,144 कर दी है. 3,439 हवलदार पदों के साथ, एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 9,583 पद भरे जाएंगे. बताते चलें कि भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण 3 अगस्त, 2024 को बंद हो गए. आयोग ने पात्रता निर्धारण के लिए कट-ऑफ तिथि भी 1 अगस्त से बढ़ाकर 3 अगस्त कर दी है.
कब होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार एसएससी एमटीएस 2024 की परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/ शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल होगा. पीईटी और पीएसटी केवल हवलदार के पद के लिए आयोजित की जाएगी.
एग्जाम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. परीक्षा के पहले चरण में संख्यात्मक और तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे (प्रत्येक में 60 अंक, 20 प्रश्न). जबकि दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न होंगे (प्रत्येक में 75 अंक, 25 प्रश्न). दोनों भागों को पूरा करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा
एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के साथ-साथ 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी.एग्जाम असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसएससी एमटीएस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बेहद जल्द जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को यह सत्यापित करना चाहिए कि उनके आवेदन को आयोग ने एक्सेप्ट की तरफ से कर लिया गया है ताकि वे परीक्षा के पात्र हों. केवल जिन अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र एक्सेप्ट होगा उन्हें ही एडमिट कार्ड मिलेगा और उन्हें परीक्षा देने की अनुमति होगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
SSC MTS 2024 Exam Dates: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिस
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेजों को लेकर NMC की नई गाइडलाइन, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कही गई ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI