SSC MTS Admit Card 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC MTS 2023 टियर I एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, उत्तर पूर्वी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के लिए जारी किया गया है. मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए टियर I एग्जाम 1 सितंबर से लेकर 14 सितंबर 2023 तक आयोजित होगी.

 

कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS 2023 टियर I परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे मूल वैध फोटो आईडी प्रमाण के साथ एसएससी एमटीएस 2023 एडमिट कार्ड ले जाना होगा. जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा पास कर पाएंगे, वह ही एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

किस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी क्षेत्रीय आधिकारिक साइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध टियर I लिंक के लिए SSC MTS 2023 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप 4: इसके पेज पर अभ्यर्थियों को जरूरी विवरण दर्ज करना होगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें व पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से सेंट्रल  रीजन के उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


डायरेक्ट लिंक की मदद से नॉर्थ ईस्ट रीजन के उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


डायरेक्ट लिंक की मदद से नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें


यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2023: GDS के 30 हजार पद के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल, 100 रुपये में करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI