SSC MTS & Havaldar Exam 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वहीं एसएससी सीएपीएफ और एसआई पद के लिए नोटिस भी रिलीज होने वाला है. इसके लिए कल की तारीख तय हुई है. कल नोटिफिकेशन रिलीज किया जाएगा. जानते हैं एसएससी की इन बड़ी परीक्षाओं से जुड़ा अपडेट.


एसएससी एमटीएस एंड हवलदार एग्जाम 2023


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के एमटीएस और हवलदार पद के लिए अगर अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अब कर दें. आज यानी 21 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार इनके लिए आवेदन की लास्ट डेट है. इसके अलावा अगर जरूरी तारीखों की बात करें तो फीस भरने की अंतिम तारीख 22 जुलाई है और चालान के माध्यम से पेमेंट करने की लास्ट डेट 24 जुलाई 2023 है. करेक्शन विंडो 26 जुलाई को खुलेगी और 28 जुलाई के दिन बंद हो जाएगी. परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन सितंबर 2023 के महीने में किया जाएगा.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3954 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 2196 पद एमटीएस के यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ के और 1758 पद हवलदार के हैं.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


एसएससी एसआई सीएपीएफ भर्ती 2023


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जल्द ही सब-इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एग्जामिनेशन 2023 के लिए नोटिस जारी करेगा. वे कैंडिडटे्स जो इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे नोटिस निकलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. नोटिस कल यानी 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार के दिन जारी होगा. इसे ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं.


बता दें कि पहले इन परीक्षा के लिए नोटिस कुछ समय पहले ही रिलीज होने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बाबत जारी नोटिस में भी कहा गया है कि एडमिनिस्ट्रेटिव कारणों से एसएससी एसआई और सीएपीएफ परीक्षा के लिए नोटिस 22 जुलाई 2023 के दिन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर प्रकाशित होगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: IGNOU जनवरी 2024 से शुरू करेगा चार साल के डिग्री कोर्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI