SSC MTS Havaldar 2024 Registration Begins Today: एक लंबे समय से एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 के आवेदनों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की ये प्रतीक्षा आज पूरी हो जाएगी. आज यानी 27 जून 2024 दिन गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल देगा. वे कैंडिडेट्स जो अप्लाई करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in.
यह है लास्ट डेट
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 27 जून 2024 से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. परीक्षा कब आयोजित होगी इस बारे में कमीशन ने कोई पक्की जानकारी अभी नहीं दी है पर संभवत: एग्जाम अक्टूबर या नवंबर 2024 के महीने में आयोजित किया जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए आपके ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाना होगा.
कितना लगेगा शुल्क
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100 फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.
कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी एमटीएस पद के लिए दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जो कैंडिडेट इस साल दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी फॉर्म भर सकते हैं पर शर्त ये है कि अगर उनका सेलेक्शन होता है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय दसवीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट कम से कम 18 साल का हो. एसएससी हवलदार पद की बात करें तो केवल दसवीं पास कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर होती है नियुक्ति
यह जान लें की एसएससी एमटीएस एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में कैंडीडेट्स भाग लेते हैं. चयन के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति सेंट्रल सर्विस ग्रुप के नॉन गैजेटेड, नॉन मिनिस्टीरियल पदों पर विभिन्न विभागों में होती है. ये भारत सरकार की नौकरी है जिसमें सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट को पद के मुताबिक 5 हजार से लेकर 20 से 30 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है.
अगर पदों की बात करें तो एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट कुछ इन तरह के पदों पर काम कर सकता है. जैसे हवलदार, सफाई वाला, स्वीपर, चौकीदार, माली. परीक्षा के बाद इन सभी पदों के लिए कट ऑफ अलग-अलग रिलीज होता है.
दो चरणों में होती है परीक्षा
एसएससी एमटीएस पद के लिए जहां कैंडिडेट्स को पहले चरण की परीक्षा यानी केवल कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होता है, वहीं हवलदार पदों के लिए पीईयी या पीएसटी परीक्षा भी आयोजित होती है. यह ऑफलाइन आयोजित की जाती है और इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट का सेलेक्शन फाइनल होता है. यह जान लें की हर साल कम से कम 25 से 30 लाख कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. पहली परीक्षा यानी लिखित पेपर इंग्लिश, हिंदी के अलावा 13 रीजनल भाषा में भी होता है.
एमटीएस पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है वहीं हवलदार पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 27 साल तय की गई है. कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक लाख महीने की सैलरी चाहिए तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI