सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च को शुरू की थी. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई थी. अंतिम तारीख को नजदीक आता देख बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है. बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें. बोर्ड ने कहा है कि भर्ती की आखिरी तारीख 30 अप्रैल काफी नजदीक आ चुकी है, ऐसे में सर्वर पर अधिक लोड रहेगा.
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कर सकते है. सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए कुल 3,603 रिक्तियां हैं, जबकि एमटीएस में रिक्तियां बाद में अधिसूचित की जाएंगी. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की योग्यता होनी जरूरी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से लेकर 25 साल के बीच में होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं, महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं लगेगा. परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. जिसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब अभ्यर्थियों को 90 मिनट में देने होंगे.
APJEE 2022: आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, छात्र इस साइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन
DSSSB Admit Card: बोर्ड ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI