SSC MTS और हवलदार के 12,000 से ज्यादा पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत कर दें अप्लाई
SSC MTS Exam 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए फॉर्म भरने की बढ़ी हुई लास्ट डेट आज यानी 24 फरवरी 2023 है. अब तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें.
SSC MTS & Havaldar Exam 2022 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और आज इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. दरअसल आज बढ़ी हुई लास्ट डेट है. पहले इनके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 थी जिसे बढ़ाकर 24 फरवरी 2023 कर दिया गया था. वे कैंडिडेट्स जो अब तक इस मौके का फायदा न उठा पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.
अन्य तारीखें भी बदली
अप्लाई करने की लास्ट डेट बदलने के साथ ही कमीशन ने बाकी शेड्यूल भी रिवाइज कर दिया है. इसके अनुसार अब फीस भरने से लेकर बाकी कामों की तारीखों में भी बदलाव हुआ है. आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 24 फरवरी 2023 है और इन पद के लिए फीस भरने की लास्ट डेट अब 26 फरवरी 2023 कर दी गई है.
चालान निकलवाने की लास्ट डेट भी 26 फरवरी है और चालान के माध्यम से पेमेंट करने की लास्ट डेट 27 फरवरी 2023 तय की गई है.
कब खुलेगी करेक्शन विंडो
नये शेड्यूल के मुताबिक करेक्शन विंडे 2 से 3 मार्च के बीच खुलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कमीशन कुल 12,523 पद पर भर्ती करेगा. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2023 से चल रही है. ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्ससर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है.
यह भी पढ़ें: BPSC ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की आंसर-की
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI