SSC MTS & Havaldar Result 2021 Score Release Date Postponed: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी एमटीएस और हवलदार पद के लिए हुई परीक्षा के स्कोर रिलीज करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. पिछले शेड्यूल के मुताबिक ये स्कोर 28 फरवरी 2023 के दिन जारी होने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बाबत कमीशन ने नोटिस जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पद के लिए हुई परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in.


अब इस तारीख पर होंगे जारी


कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के मुताबिक अब एसएससी एमटीएस और हवलदार पद के लिए हुई परीक्षा का स्कोर 07 मार्च 2023 के दिन जारी होगा. स्कोर रिलीज होने की तारीख रीशेड्यूल कर दी गई है. 07 मार्च से 20 मार्च 2023 तक ये स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. यहां से कैंडिडेट्स इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.


जारी हो चुके हैं नतीजे


एसएससी पहले ही इन पद के लिए हुई परीक्षा यानी पेपर II/पीईटी और पीएसटी के नतीजे जारी कर चुकी है. इस परीक्षा में क्वालीफाइड और नॉन-क्वालीफाइड कैंडिडेट्स के अंक वेबसाइट पर अपलोड होने थे जिसकी तारीख आगे बढ़ाकर 7 मार्च कर दी गई है. ये रिजल्ट 13 फरवरी के दिन जारी हुआ था.


रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें स्कोर



  • स्कोर रिलीज होन के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां SSC MTS & Havaldar Result 2021 Scores नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका स्कोर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर 1 परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI