SSC MTS, Havildar Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी जारी की है. इन परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी (SSC) द्वारा जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवार 7 अगस्त 2022 रात 8 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.


एसएससी (SSC) द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा एमटीएस और हवलदार (MTS & Havildar) के कुल 7301 रिक्त पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2022 से शुरू हुई थी जोकि 30 अप्रैल 2022 तक चली थी. आवेदकों का चयन दो चरणों में होगा. पेपर 1 और पेपर 2, पेपर 1 में सफल उम्मीदवार पेपर 2 में शामिल हो सकेंगे. एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा (SSC MTS & Havildar Exam) का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 5 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक हुआ था. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करना होगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.


SSC MTS, Havildar Answer Key: इस प्रकार दर्ज कराएं आपत्ति



  • आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • अब उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे  मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार परीक्षा के नाम का चयन करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल आ जाएगी.

  • फिर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.


​​Bank Bharti 2022: इस बैंक में निकली ऑफिसर के 19 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


​Passport Office Jobs: पासपोर्ट ऑफिस में PO और DPO के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से पहले करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI