सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने  एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन की  प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए  आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर के कर सकते है.


आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को  इस बात का ध्यान रखना होगा  कि इस भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन  माध्यम से ही स्वीकार किए जाएं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से  आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.  कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 रखी गई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है की वे अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन कर ले क्योंकि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उम्मीदवारों को आवेदन करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.


इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की योग्यता होनी जरूरी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु  18 से लेकर  25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.


इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे  वहीं, महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं लगेगा.  इस भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (संख्यात्मक योग्यता) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर उम्मीदवारों को  90 मिनट में देने होंगे.


ऐसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी एमटीएस की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • फिर उम्मीदवार  होमपेज पर संबंधित भर्ती के लिए आवेदन पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई जानकारी को उम्मीदवार दर्ज कर के पंजीकरण करें.

  • अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन करें.

  • उम्मीदवार अब आवेदन पत्र को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे और अपने आवेदन पत्र को जमा करें.


​​यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: टूथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है?


​​हेड मास्टर्स के पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, चाहिए ये योग्यता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI