(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC MTS Paper 2 Admit Card: एसएससी ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
SSC MTS: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
SSC MTS Paper 2 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (2020) पेपर 2 के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sscnwr.org पर जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा में लगभग 44680 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एक आधिकारिक फोटो युक्त पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाने होंगे और बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी.
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार के 7301 पदों के लिए पेपर I (सीबीई) परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा की है और इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2022 से लेकर के 22 जुलाई 2022 तक होगा साथ ही परीक्षा को सीबीटी मोड आयोजित कराया जाएगा.
जानिए कैसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे अपने एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sscnwr.org पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 3: अपना पंजीकरण नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- चरण 4: एडमिट कार्ड उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: उम्मीदवार इसको चेक करने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI