कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस (नॉन टेक्निकल) एग्जाम 2020 पेपर-2 की डेट घोषित कर दी है. इस परीक्षा का आयोजन आठ मई 2022 को देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर किया जाएगा. अभ्यर्थी एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2020 पेपर-2 का नोटिस आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव एग्जाम 08 मई 2022 को आयोजित होगा. परीक्षा के दौरान कोविड -19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा, शेड्यूल भी उसी अनुसार तय किया गया है. अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें. एसएससी एमटीएस 2 परीक्षा 50 अंकों की होगी. पेपर 2 क्वालीफाई करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
इतने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
एसएससी एमटीएस एग्जाम 2020 पेपर-1 एग्जाम 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) मोड में आयोजित हुआ था. जिसके नतीजे 04 मार्च को घोषित किए गए थे. इस परीक्षा के आधार पर कुल 44680 अभ्यर्थियों को पेपर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जोकि इस परीक्षा की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी
आयोग द्वारा जल्द ही पेपर-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जिसके लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अभ्यर्थी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट के मदद ले सकते हैं.
CUET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले पढ़े ये खबर, यहां है परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी
रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी तो करें आवेदन, 147 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI