SSC NR Selection Post 9 Admit Card 2022 Download: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आधिकारिक साइट (Official Site) sscnr.nic.in पर सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 के एडमिट कार्ड अपलोड (Upload) कर दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था. वह एसएससी एनआर का एडमिट कार्ड (Admit Card) पंजीकरण आईडी, रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.



एसएससी एनआर चयन पोस्ट 9 एडमिट कार्ड 2022 ऐसे करें डाउनलोड



  • चरण 1: SSC NR की आधिकारिक वेबसाइट - sscnr.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: लिंक पर क्लिक करें - 'चरण- IX/2021 / चयन पदों की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र'.

  • चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको सभी निर्देशों को पढ़ने की जरूरत है, 'मैं सहमत हूं' पर टिक मार्क करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अपना विवरण प्रदान करें

  • चरण 5: एसएससी चयन पोस्ट 9 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें


IAS Success Story: सिविल सेवा में अच्छी रैंक पाने के लिए कैसे करें तैयारी? आईएएस Mamta Yadav से जानें


SSC चयन पोस्ट चरण 9 परीक्षा 2020-21 इस साल 2 से 10 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को प्रवेश प्रमाण पत्र पर जन्म तिथि वाले मूल फोटो पहचान पत्र के साथ अपना प्रवेश पत्र ले जाना होगा. जारी सुचना के अनुसार यदि फोटो पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं है तो उम्मीदवार को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मूल रूप में एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र लाना होगा. प्रवेश प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म तिथि और जन्म तिथि (DOB) के समर्थन में लाए गए फोटो पहचान पत्र / प्रमाण पत्र में बेमेल होने की स्थिति में, उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.​​


UPSC Interview Questions: कौन से देश में रात सिर्फ 40 मिनट की होती है? ऐसे ही सवालों का जवाब यहां देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI