SSC Selection Post Phase-7 admit card 2020: कर्मचारी चयन आयोग {एसएससी-SSC} ने सेलेक्शन पोस्ट फेज -7 (विज्ञापन संख्या -WR/01/2019 Phase-VII) भर्ती परीक्षा डॉकुमेंट वेरीफिकेशन (DV) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए पात्र पाए गए हैं. वे अपने एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स एसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती CBE परीक्षा में सफल पाए गए हैं. उनका डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए कॉल लेटर जारी किया गया है. जिसे कैंडिडेट्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.


10+2 लेवल के प्रवेश पत्र- SSC Phase -VII DV Admit Card (Western Region) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक 


ग्रेजुएशन लेवल के प्रवेश पत्र- SSC Phase -VII Admit Card डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक 


एसएससी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक़, एसएससी फेज-VII ग्रेजुएशन लेवल या इससे ऊपर के परीक्षार्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन (DV) 18 जनवरी 2021 से 04 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि एसएससी हायर सेकंडरी (10+2) लेवल {SSC HSL Exam 2020}  के  कैंडिडेट्स का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन 12 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 के बीच आयोजित होगा.


यह एक हायर सेकंडरी (10+2) लेवल भर्ती परीक्षा और ग्रेजुएशन लेवल प्रतियोगिता परीक्षा थी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी 2020 में शुरू की गई थी. परन्तु बीच में कोरोना वायरस कोविड- 19 महामारी के चलते और देशव्यापी लॉकडाउन होने के कारण आवेदन की आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई गई थी.


उल्लेखनीय है कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज -7 भर्ती सीबीटी परीक्षा कई बार स्थगित होने के बाद विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 06 नवंबर, 09 नवंबर और 10 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी. इसके पहले ये परीक्षाएं अक्टूबर 2020 में आयोजित की जानी थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI