कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल व कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 1 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर इससे जुड़ा नोटिस देख सकते हैं.


एसएससी एग्जाम नोटिस 2022 ये है महत्वपूर्ण तारीखें
आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 एग्जाम 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 1 का एग्जाम  24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित होगा.


एसएससी एग्जाम नोटिस 2022  होगी नेगेटिव मार्किंग
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल व कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 1 परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. अभ्यर्थी ध्यान दें की इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. उम्मीदवार के हर गलत उत्तर पर 0.50 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.


एसएससी एग्जाम नोटिस 2022 इस तरह देखें आधिकारिक नोटिस



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे महत्वपूर्ण सूचना - परीक्षा की अनुसूची के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब अभ्यर्थी के सामने परीक्षा नोटिस का पीडीएफ खुल जाएगा.

  • चरण 4: अभ्यर्थी इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.

  • चरण 5: अगर अभ्यर्थी चाहें तो अपनी सुविधा के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.


​​इस दिन जारी होंगे GATE 2022 परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक


​असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI