SSC JE and Stenographer भर्ती से संबंधित अहम नोटिस हुई जारी, यहां पढ़ें डिटेल्स
SSC JE and Stenographer Recruitment 2020: एसएससी ने जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए एक अहम नोटिस जारी की है. आइये पढ़ें डिटेल्स
SSC JE and Stenographer Recruitment 2020 important notice: कर्मचारी चयन आयोग {SSC- एसएससी} ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) भर्ती परीक्षा 2020 और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी & डी भर्ती परीक्षा 2020 से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि कैंडिडेट्स जेई भर्ती और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के अंतिम तिथि का इंतजार न करें. वे जल्द से जल्द अपने आवेदन करें. अंतिम तिथि से काफी पहले ही आवेदन करें. अंतिम दिनों में सर्वर पर ज्यादा एप्लीकेशंस होने से अधिक ट्राफिक हो सकता है जिसके चलते कैंडिडेट्स को आवेदन में दिक्कत हो सकती है. इस लिए वे अपने आवेदन के लिए अंतिम तारीख का इंतजार न करें.
आपको बता दें कि जेई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2020 और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती की अंतिम तारीख 4 नवंबर 2020 है.
जेई भर्ती से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां
एसएससी जेई भर्ती से संबंधित महत्त्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 30 अक्टूबर 2020 रात30 बजे
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 1 नवंबर 2020 रात30 बजे
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख - 3 नवंबर 2020 रात30 बजे
- चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 05 नवंबर 2020
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) की संभावित तिथि - 22 मार्च 2021 से 25 मार्च 2021
- पेपर - II (कन्वेशनल) की तिथि - सूचना बाद में दी जाएगी
आवेदक के पास संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदन भेजने के साथ उन्हें 100 रूपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.
एसएससी स्टेनोग्राफर C & D भर्ती से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा उसके बाद स्किल टेस्ट होगा. जो कैंडिडेट्स दोनों परीक्षा में सफल होंगें उनका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.
JNUEE 2020 answer key: NTA ने जारी की जेएनयूईई की आंसर-की, jnuexams.nta.ac.in से करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI