एसएससी ने वर्ष 2020 में जूनियर/ सीनियर हिंदी अनुवादक, हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2018 पेपर-1, एसआई दिल्ली पुलिस/ एएसआई सीआईएसएफ परीक्षा 2018 पेपर -2, एसआई / एएसआई परीक्षा 2019 पेपर -1, जूनियर/ सीनियर हिंदी अनुवादक, हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2018 फाइनल रिजल्ट, सी एच एस एल परीक्षा 201-8 पेपर – 2, स्टेनोग्राफर ग्रेड C&D परीक्षा 2018 (स्किल टेस्ट) समेत कुल 9 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किये थे.
कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2018 (पेपर -2) का रिजल्ट अपने निर्धारित तिथि 25 फरवरी 2020 को घोषित किया था वहीँ स्टेनोग्राफर ग्रेड सी & डी परीक्षा 2018 (स्किल टेस्ट) का परिणाम 6 मार्च को घोषित किया जाना था. परन्तु इसे 12 दिन बार 18 मार्च 2020 को जारी किया गया.
आपको बता दें कि इस तिथि तक आयोग ने करीब- करीब अपने रिजल्ट शेड्यूल के अनुसार जारी करता रहा. परन्तु इसके बाद कोरोना वायरस के कारण पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद 25 मार्च से देश व्यापी लॉक डाउन लागू कर दिया गया. उसके बाद लॉकडाउन को पुनः 3 मई तक बढ़ा दिया गया. परिणाम स्वरूप इसका प्रभाव एसएससी की परीक्षों और उनके रिजल्ट पर पड़ा.
पहले जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेयिंग & कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा 2018 (पेपर-2) का रिजल्ट स्थगित किया गया जिसे 9 अप्रैल को घोषित किया जाना था. उसके बाद अब एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्नीकल) परीक्षा 2019 (पेपर-2) और कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 (टियर-3) का रिजल्ट स्थगित कर दिया गया, जो क्रमशः 30 अप्रैल 2020 और 8 मई 2020 को जारी किया जाना था.
विदित हो कि एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 (टियर-1) का रिजल्ट भी घोषित किया जाना है परन्तु इसके बारें सूचना बाद में जाने की बात कही गई है.
एसएससी रिजल्ट स्टेटस के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI