SSC CHSL CGL JE and other Exam 2020 revised schedule: कर्मचारी चयन आयोग, {एसएससी} ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC CGL, SSC CHSL, JE और स्टेनों सहित अन्य के लिए परीक्षा तिथियों में बदलाव करते हुए रिवाइज शेड्यूल जारी किया है. यह रिवाइज शेड्यूल एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. परीक्षार्थी इसे वहां से चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इसके अलाव नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी रिवाइज्ड शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.


SSC CHSL CGL Steno exam 2020 Revised Schedule 2020


आपको बतादें कि इस रिवाइज्ड शेड्यूल में एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, स्टेनो ग्रेड सी एंड डी, जूनियर हिंदी अनुवादक, दिल्ली पुलिस में एसआई, दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए परीक्षा तिथियां जारी की गई हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट पर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी रिवाइज्ड शेड्यूल से संबंधित नोटिस में कहा गया है कि  पेंडिंग परीक्षा की तिथियों को COVID19 महामारी के मद्देमजर संशोधित किया गया है.




एसएससी परीक्षा रिवाइज्ड शेड्यूल 2020




  • एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) या (10+2) परीक्षा 2019 (टियर- I), 2019: 12 से 16, 19 से 21 और 26 अक्टूबर,

  • एसएससी जूनियर इंजीनियरपरीक्षा (पेपर- I), 2019: 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2020 तक.

  • एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL-टियर- II), 2019:2 से 5 नवंबर,

  • चयन पदों के लिए परीक्षा (चरण- VIII) 2020:6, 9 और 10 नवंबर,

  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2019: 16 से 18 नवंबर,

  • एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (पेपर- I), 2020: 19 नवंबर,

  • एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में उप-निरीक्षक परीक्षा (पेपर- I), 2020: 23 नवंबर से 26 नवंबर, 2020 तक.

  • दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) परीक्षा, 2020: 27, 30 नवंबर, 1, 3, 7, 11, 14 दिसंबर,


 UP Board reduced Curriculum: CBSE की तर्ज पर UP बोर्ड ने भी कम किया 30 फ़ीसदी कोर्स, NEET और JEE Main के सिलेबस को रखा ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI