SSC MTS, CHSL And SI Exam Date 2023 Released: कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2023 में होने वाली बड़ी परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एसएससी की सीएचएसएल, एमटीएस और एसआई जैसी परीक्षाएं देना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in. ये एग्जाम शेड्यूल उन परीक्षाओं के लिए जारी हुआ है जो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में आयोजित होनी हैं. इस बाबत वेबसाइट पर नोटिस जारी हुआ है, जहां से डिटेल पता किया जा सकता है.


किस दिन होगा कौन सा एग्जाम


ऑफिशियल शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन 2 अगस्त से 22 अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा. वहीं मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर से 29 सितंबर 2023 के बीच होगा. वहीं सब-इंसपेक्टर इन दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस के लिए परीक्षा 3 से 6 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित करायी जाएगी.


कैसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर



  • एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लि सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां होमपेद पर SSC Exam Calendar 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी. इस पीडीएफ फाइल में ही एग्जाम शेड्यूल दिया होगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और देखें कि कौन सा एग्जाम किस दिन आयोजित किया जा रहा है.

  • अब इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें, ये आगे आपके काम आएगी.

  • अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी या लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

  • आगे की सूचना आपको यहां आसानी से मिल जाएगी. समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. 


एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI