SSC GD कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आपने पढ़ा क्या?
SSC GD Constable 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 के लिए जरूरी नोटिस रिलीज किया है. इसे चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
SSC GD Constable 2024 Notice Released: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2024 को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में भाग ले रहे हों, वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. इस नोटिस में एसएससी ने जीडी कॉन्सटेबल के कैंडिडेट्स से प्रार्थना की है कि वे अंतिम तारीख यानी 31 दिसंबर 2023 के बहुत पहले ही आवेदन पत्र जमा कर दें.
अंतिम समय का इंतजार न करें
इस बारे में जारी नोटिस में एसएससी ने कहा है कि कैंडिडेट्स लास्ट मोमेंट तक का इंतजार न करें और इसके बहुत पहले ही आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है. बड़ी संख्या में हर साल कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करते हैं. इस साल भी ऐसा ही होने की संभावना है. इसलिए कैंडिडेट्स से कहा गया है कि वे समय के अंदर आवेदन कर दें और 31 दिसंबर तक का इंतजार न करें.
इस तारीख से शुरू हुए थे आवेदन
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए आवेदन 25 नवंबर 2023 से शुरू हुए थे. इनके लिए 18 से 23 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. इंस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
क्यों जारी हुआ ऐसा नोटिस
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि एंड मोमेंट पर बहुत सारे कैंडिडे्टस आवेदन करने लगते हैं. इससे कई बार हेवी ट्रैफिक की समस्या हो जाती है और वेबसाइट काम नहीं करती. इसके अलावा कई बार कनेक्शन में किसी प्रकार की समस्या आ जाती है और वेबसाइट खुलती नहीं है या पेज कनेक्ट नहीं होता. इन चीजों से बचने के लिए ही आयोग ने समय से आवेदन करने की बात कही है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किए CMS परीक्षा के नंबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI