Scientific Assistant Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वैज्ञानिक सहायक परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार साइंटिफिक असिस्टेंट आईएमडी एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, वह आधिकारिक साइट ssc.nic.in की मदद ले सकते हैं. इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2022 तय की गई है.


कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30 सितंबर 2022 को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती  (SSC Scientific Assistant Recruitment 2022) के तहत 990 पद पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 है. ऑनलाइन भुगतान सहित आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो 25 अक्टूबर 2022 तक खुलेगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी.


पात्रता मापदंड
अभ्यर्थी के पास विज्ञान में (फिजिक्स के साथ) / कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.  


ऐसे होगा चयन
भर्ती के लिए एसएससी (SSC) द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में दो घंटे की अवधि के लिए होगी. जिसमें 200 अंकों के 200 सवाल होंगे. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई



  • कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट पर जाएं

  • अब होम पेज पर New User ? Register Now लिंक पर क्लिक करें

  • फिर बेसिक डीटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें

  • अब शुल्क का भुगतान करें

  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें


​​Railway Recruitment 2022: ​​ईस्टर्न रेलवे ​में निकली 3 हजार से ​ज्यादा​​​ पद पर भर्ती​, बिना परीक्षा होगा चयन


​​NIT Recruitment 2022: एनआईटी में निकली लाइब्रेरी ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI