SSC Selection Post Phase 8 Recruitment 2020: डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की लास्ट डेट बढ़कर 31 मई 2021 हुई
SSC Selection Post Phase 8 Recruitment 2020 : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 रिक्रूटमेंट 2020 के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. कैंडिडेट्स अब 31 मई 2021 तक स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकते हैं.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 रिक्रूटमेंट 2020 के लिए डॉक्यूमेंट सबमिट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 31 मई, 2021 तक डॉक्यूमेंट्स जमा करा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी दस्तावेज जमा करने की तारीख को बढ़ाकर 15 अप्रैल, 2021 कर दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम क्वालिफाई किया है एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ज्यादा डिटेल्स ले सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को कराना होगा सबमिट
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 रिक्रूटमेंट 2020 के लिए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स-एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एकस्पीरियंस, कैटेगिरी, आयु, आयु छूट से संबंधित दस्तावेजों की हार्ड कॉपी के साथ ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट की जरूत है. डॉक्यूमेंट्स को संबंधित रीजनल या सब-रीजनल ऑफिस में सबमिट कराना होगा. बता दें कि SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 रिक्रूटमेंट 2020 के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिशन की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से लिया गया है.
स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराने होंगे डॉक्यूमेंट्स
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 रिक्रूटमेंट 2020 के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करने की तारीख को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा गया है, “जिन उम्मीदवारों को annexure-1 के अनुसार स्क्रूटनिटी के अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें एप्लिकेशन फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को स्पीड पोस्ट के जरिए 31 मई, 2021 तक जमा कराने होंगे.”
लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें
इससे पहले, एसएससी ने 12 अप्रैल, 2021 को मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए परिणाम घोषित किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एसएससी चयन पोस्ट चरण 8 भर्ती 2020 पर अपडेट के लिए आधिकारिक साइट की जांच करते रहें.
ये भी पढ़ें
Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI