SSC SI Delhi Police And CRPF Scorecard 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एसआई (दिल्ली पुलिस में) और सीआरपीएफ परीक्षा पेपर 1 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. इस कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के मार्क्स देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत


बता दें कि एसएससी एसआई और सीआरपीएफ परीक्षा पेपर वन के नतीजे 25 अक्टूबर 2023 के दिन जारी कर दिए गए थे. अब इसी परीक्षा के स्कोरकार्ड रिलीज किए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने डिटेल जैसे यूजरनेम या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इन्हें डालकर सबमिट करेंगे तो स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तारीख तक कर लें डाउनलोड


ये भी जान लें कि दिल्ली पुलिस एसआई और सीआरपीएफ परीक्षा के स्कोरकार्ड आज यानी 16 नवंबर 2023 के दिन उपलब्ध करा दिए गए हैं. आज से लेकर 30 नवंबर 2023 तक इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद ये वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे. लास्ट डेट आने के पहले अपने मार्क्स का स्टेटमेंट लेकर रख लें.


इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो 



  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • लॉगिन करें और जहां डिटेल मांगे जा रहे हों, वे डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें, चाहें तो प्रिंट निकाल लें.

  • इसका प्रिंट इसलिए भी निकालकर रख सकते हैं कि एक समय के बाद ये वेबसाइट से हर जाएंगे तो आपके पास रिकॉर्ड होगा.

  • अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां से आपको सभी अपडेट मिल जाएंगे.


ये रहा डायरेक्ट लिंक


यह भी पढ़ें: यहां 12वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI