नई दिल्लीः SSC SR CGL Admit Card 2020 Released:स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, साउदर्न रीज़न ने सीजीएल एग्जाम 2020 के लिये प्रवेश – पत्र जारी कर दिये हैं. वे उम्मीदवार जो यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.sscsr.gov.in. वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा रोल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. आधिकारिक वेबसाइट में दिए नोटिस के अनुसार, भर्ती किए गए उम्मीदवार परीक्षा की वास्तविक तिथि से 4 दिन पहले और परीक्षा की तारीख तक ही ई-प्रवेश प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उदाहरण के लिए यदि आपकी परीक्षा की तारीख 03 मार्च 2020 है, तो आप ई-प्रवेश प्रमाणपत्र 28 फरवरी 2020 से 03 मार्च 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी –
एसएससी सीजीएल परीक्षा 03 मार्च 2020 से 09 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल के पेपर 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 200 अंकों के 100 प्रश्न आयेंगे. एसएससी सीजीएल टायर वन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल टायर टू परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आधाकिरिक वेबसाइट www.sscsr.gov.in पर जायें. वहां होमपेज पर ‘Combined Graduate Level (Tier-I) Examination, 2019 - Download e-Admission Certificate ’ नाम का लिंक दिखेगा, उस पर जायें. सभी निर्देश पढ़ने के बाद डाउनलोड ई एडमीशन सर्टीफिकेट पर क्लिक करें. अब अगर आपने अपना सेंटर यूपी या बिहार चुना है तो प्रोसीड बटन दबायें. अब अपनी सभी जरूरी जानकारियां डाल दें. इसके बाद डाउनलोड ई एडमीशन सर्टीफिकेट बटन पर क्लिक कर दें. इतना करने के बाद एडमिट कार्ड दिख जायेगा. उसे डाउनलोड कर लें. कॉल लेटर डाउनलोड करने से पहले, कृपया सुनिश्चित कर लें कि पेपर ए फोर साइज़ का सेलेक्ट किया गया है और प्रिंट एरिया के टॉप और बॉटम दोनों में केवल 5 मिमी का मार्जिन है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI