SSC Steno Grade C D Skill Test Cancelled: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आयोजित हुए स्किल टेस्ट को रद्द कर दिया है. एसएससी ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 15 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों और क्षेत्रीय केंद्रों से प्राप्त फीडबैक के संबंध में उम्मीदवारों की बड़ी संख्या में शिकायतों के कारण इसे रद्द कर दिया गया है.
ये होंगे शामिल
आपको बता दें कि 15 फरवरी 2023 को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2022 के स्किल टेस्ट के दौरान सामने आई तकनीकी गड़बड़ियों के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों की बड़ी संख्या और आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त फीडबैक को ध्यान में रखते हुए (शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2) को आयोग ने रद्द कर दिया है. केवल उन उम्मीदवारों के लिए एक नई तारीख पर फिर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन्होंने 15.02.2023 (शिफ्ट 1 और 2) को स्किल टेस्ट के लिए खुद को उपस्थित और पंजीकृत किया थे.
आधिकारिक साइट पर रखें नजर
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2022 के स्किल टेस्ट की नई तारीख जल्द ही एसएससी की ओर से जाहिर कर दी जाएगी. आयोग ने उम्मीदवारों से स्टेनो ग्रेड सी, डी स्किल टेस्ट के बारे में अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है.
ऐसे चेक करें नोटिस
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Stenographer Grade C&D Examination से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- फिर आपकी स्क्रीन पर नोटिस आ जाएगा.
- अब उम्मीदवार नोटिस चेक कर लें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका! इस राज्य में निकली 4700 से ज्यादा पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI