SSC Stenographer एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड?
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके जरिए भारत के विभिन्न सरकारी विभागों में 2006 खाली पदों को भरा जाएगा.
SSC Stenographer Admit Card: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ग्रुप C और D में स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इसके लिए SSC ने परीक्षा शहर की सूचना जारी कर दी है. वहीं, इस परीक्षा के समय और परीक्षा केंद्र के सटीक स्थान जैसी जानकारी एडमिट कार्ड पर मिलेगी. SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके जरिए भारत के विभिन्न सरकारी विभागों में 2006 खाली पदों को भरा जाएगा.
इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
वहीं, अब एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सिटी स्लिप जारी होने के बाद जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड SSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स को डाक के माध्यम से भेजा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-
क्या ट्रंप की वजह से बढ़ेगी भारतीय छात्रों की दिक्कत, टूट जाएगा यूएस में पढ़ने का सपना?
बताते चलें कि एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा एक उम्मीदवार की एक निश्चित गति से लिखी गई सामग्री को ट्रांसक्राइब करने की क्षमता का मूल्यांकन करती है, जो स्टेनोग्राफर की भूमिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कौशल है. ट्रांसक्राइब का मतलब है बोले गए शब्दों को लिखना. स्टेनोग्राफर के लिए यह बहुत जरुरी है.
ये भी पढ़ें-
एक ही मैच में इतने रुपये कमा लेती हैं चीयरलीडर्स? जानकर आपको भी लगेगा झटका
गौरतलब है कि एसएससी स्टेनो भर्ती प्रक्रिया में दो स्टेज होते हैं. पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) है. इसमें उम्मीदवारों का सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता और अंग्रेजी भाषा में दक्षता का बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से परीक्षण किया जाता है. इसके बाद पास होने वाले कैंडिडेट्स दूसरे चरण में जाएंगे, जहां स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाकुओं के लिए 'आदर्श' बना अंडे वाले का बेटा, गरीबी को मात देकर बना जज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI