SSC Stenographer Exam 2023: रजिस्ट्रेशन शुरू, भरे जाएंगे इतने पद, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
SSC Stenographer Bharti 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा.
SSC Stenographer Grade C Recruitment 2023 Registration Begins: कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 27 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं, एप्लीकेशन लिंक खुल गया है. ऐसा करने के लिए उन्हें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.
क्या है लास्ट डेट
एसएसससी के ग्रेड सी स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन 2020, 2021 और 2022 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटेल
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जो पद भरे जाएंगे, उनका डिटेल इस प्रकार है.
साल 2020 – 127 पद
साल 2021 – 134 पद
साल 2022 – 36 पद.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन यानी सीबीटी होगा. इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा और अंत में सर्विस रिकॉर्ड्स का इवैल्युएशन होगा. सभी चरण सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
सीबीटी परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है लेकिन फरवरी-मार्च 2024 में एग्जाम आयोजित किया जाएगा, ये साफ कर दिया गया है.
प्रिंटेड एप्लीकेशन भी भेजना है
इन पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद और उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट्स अटैच करने के बाद इस पते पर भेजें - “क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक नंबर 12, सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली110003”.
इस पते पर आवेदन 6 नवंबर 2023 के पहले पहुंच जाने चाहिए. अन्य कोई भी डिटेल जानने या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेकट् लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SBI PO पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI