SSC Stenographer Grade C & D Skill Test Date Released: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2023 के स्किल टेस्ट को फिर से आयोजित करने के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में दिया है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा का आयोजन 25 और 26 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा. इस संबंध में नोटिस भी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स एसएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.


सबसे पहले इस तारीख पर हुआ था आयोजित


कमीशन ने सबसे पहले स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जामिनेशन यानी स्किल टेस्ट का आयोजन 15 और 16 फरवरी 2023 के दिन किया गया था. लेकिन बहुत सारे कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि तकनीकी खराबी के कारण एग्जाम ठीक से आयोजित नहीं हो पाया. कमीशन के रीजनल ऑफिसेस में 15 फरवरी 2023 के एग्जाम को लेकर शिकायतें आयी थी इसलिए आयोग ने इस परीक्षा को फिर से 10 मार्च 2023 के दिन आयोजित कराया.


दोबारा भी आयी परेशानी


एग्जाम री-शेड्यूल होने के बाद भी कैंडिडेट्स को 16 फरवरी और 10 मार्च के दिन फिर से तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा और एग्जाम आयोजित नहीं हो पाया. इस वजह से कमीशन ने एक बार फिर से स्किल टेस्ट के आयोजन की बात कही. 15 और 16 फरवरी को स्किल टेस्ट देने में समस्या का सामना करने वाले कैंडिडेट्स के लिए फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी (हिंदी) परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी (इंग्लिश) परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2023 के दिन होगा.


यहां होता है सेलेक्शन


स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की रिक्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में हैं, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित उनके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय शामिल हैं. सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स की नियुक्ति यहां होती है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: UP आंगनवाड़ी में जल्द होंगी 53 हजार पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI