SSC Steno Admit Card 2023 Released For Re-Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड स्किल टेस्ट के और री-एग्जाम के हैं. पिछली बार जो कैंडिडेट्स कुछ समस्याएं आने की वजह से एग्जाम नहीं दे पाए थे उनके लिए फिर से एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. ये एडमिट कार्ड इसी परीक्षा के लिए जारी हुए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाना होगा. रीजनल वेबसाइट्स पर जाने के लिए पेज का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.
इस डेट पर होगा एग्जाम
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जामिनेशन 2022 का स्किल टेस्ट का आयोजन 25 और 26 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा. बता दें कि पहले स्किल टेस्ट फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित किया गया था लेकिन कमीशन को बड़ी संख्या में शिकायत मिली की कुछ तकनीकी खराबी के चलते कई कैंडिडेट एग्जाम नहीं दे पाए. इन्होंने री-एग्जाम की प्रार्थना की जिसके लिए आयोग ने हामी भरी और अब परीक्षा आयोजित हो रही है.
इतने कैंडिडेट देंगे एग्जाम
स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट ग्रेड सी के लिए कुल 13,100 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. जबकि ग्रेड डी के लिए कुल 47,246 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं. ये चयन प्रोविजनल है जो आगे की परीक्षा पास होने के बाद ही फाइनल माना जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी एसएससी उस रीजनल वेबसाइट पर जहां का एडमिट कार्ड आपको डाउनलोड करना है.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘Stenographer (Grade C & D) Examination, 2022: Skill Test’.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को लॉगिन करना होगा. इसके लिए उसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
- इतना करते ही आपका एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
ये रहा रीजनल वेबसाइट्स के पेज पर जाने का डायरेक्ट लिंक.
यह भी पढ़ें: लेडी कॉन्सटेबल के बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI