दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. गौरतलब है कि इस कॉलेज में एडमिशन के लिए अलग से आवेदन किया जाता है. छात्र ध्यान दें कि सेंट स्टीफंस कॉलेज में यूजी एडमिशन 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2021 है. जो उम्मीदवार इन कोर्सेस के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल की तरह ही इस साल भी सेंट स्टीफंस कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नही कर रहा है. इंटरव्यू भी ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे.
सेंट स्टीफंस कॉलेज में इंटरव्यू और 12वीं के मार्क्स को वेटेज दिया जाता है
उम्मीदवार ध्यान रखें कि सेंट स्टीफंस कॉलेज के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले, उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय का फॉर्म भरना होगा. इसके बाद, वे दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से सेंट स्टीफंस के विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकेंगे.सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले के लिए इंटरव्यू और कक्षा 12 के मार्क्स दोनों को वेटेज दिया जाता है. 12वीं के अंकों को 85% वेटेज दिया जाता है और इंटरव्यू को 15प्रतिशत वेटेज दिया जाता है.
सेंट स्टीफंस एडमिशन 2021 - कैसे करें आवेदन
सबसे पहले कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जाएं.
नोटिफिकेशन पर, यूजी एडमिशन 2021-22 Live Now पर क्लिक करें.
एक नई विंडो पॉप अप होगी.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़ना चाहिए.
निर्देशों को पढ़ने के बाद, ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना डीयू फॉर्म नंबर और मेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
अब अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरने के बाद, 3,00 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन करें.
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को ध्यान से भरना चाहिए क्योंकि भुगतान किए जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए कोई सुधार विंडो ओपन नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां
WBJEE Result 2021: पश्चिम बंगाल JEE 2021 परीक्षा का परिणाम आज आने की उम्मीद , इन स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI