SSC CHSL Exam 2019 Important Notice: कर्मचारी चयन अयोग {SSC} कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2019 के कैंडिडेट्स और अन्य परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यह नोटिस16 अक्टूबर 2020 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई है. जो कैंडिडेट्स एसएससी CHSL परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया है वे इस नोटिस को यहां से अथवा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
एसएससी ने इस नोटिस में कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने से पहले कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं उन्हें पढ़ लें. और उसका पालन करते हुए परीक्षा केंद्र के अन्दर परीक्षा कक्ष तक जांएं. ये जरूरी निर्देश इस प्रकार हैं.
1- कैंडिडेट्स को अपने साथ स्पष्ठ और वर्तमान फोटो वाला कम से कम एक ओरिजनल आईडी प्रूफ (जैसे- पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लेकर जाएं.
2- यदि कैंडिडेट्स के ओरिजनल आई डी प्रूफ में डेट ऑफ बर्थ नहीं है तो वह अपने साथ बोर्ड द्वारा जारी किया 10वीं कक्षा पास होने का प्रमाण-पत्र या अंक पत्र अपने साथ लाएं.
यदि कैंडिडेट्स की डेट ऑफ़ बर्थ परीक्षा प्रवेश में दी गई डेट ऑफ़ बर्थ से आईडी कार्ड या 10वीं पास होने की सर्टीफिकेट से मैच नहीं करती है तो उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
कब होगी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 ?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त हायर सेकेण्ड्री लेवल भर्ती परीक्षा -2019 (SSC CHSL Exam 2019-सीएचएसएल) को देश के 19 शहरों में 124 परीक्षा केन्द्रों पर 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. एसएससी ने SSC CHSL परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिया गया था. जो कैंडिडेट्स अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड न किये हों वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. इससे पूर्व यह परीक्षा 17 से 28 मार्च तक होनी थी लेकिन कोविड-19 की वजह से आयोग ने 19 मार्च को SSC CHSL परीक्षा- 2019 स्थगित कर दी थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI