SSC JE Admit Card 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी ने वर्ष 2020 की जूनियर इंजीनियर परीक्षा के दूसरे चरण यानी पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. पहले चरण में प्रदर्शन के आधार पर ही दूसरे चरण में छात्र शामिल हो सकते हैं. जो उम्मीदवार SSC JE 2020 के लिए आवेदन किए हैं वे सभी SSC की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह परीक्षा देशभर में 26 सितंबर 2021 को आयोजित होने जा रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र का एक प्रिंट आउट लें. इसे एक फोटो और पहचान पत्र के साथ लाएं.अन्यथा  उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


वहीं SSC JE 2020 पेपर 1 परीक्षा 22 मार्च से 24 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि SSC JE 2020 पेपर 2 परीक्षा के लिए कुल 5711 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 3826 उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग सब्जेक्ट के लिए और बाकी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों के लिए उपस्थित होंगे. पेपर 2 के लिए उम्मीदवार अपना एसएससी जेई एडमिट कार्ड 2020 अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की वेबसाइट पर दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. 


एसएससी जेई के वेतन :
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों और संगठनों में कनिष्ठ अभियंता की भर्ती की जा रही है. उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल 6 35400 से 112400 रुपए तक वेतन मिलेगा.


यह भी पढ़ेंः UP ANM Recruitment 2021: यूपी में एएनएम के 5000 पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई


UPPCL Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अकाउंट क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI