SSC Vacancy 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा ट्रांसलेटर के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों को भरा जाना है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. जो कि 04 अगस्त तक चलेगी.


इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों को भरा जाएगा.


कब होगी परीक्षा
उम्मीदवारों का इन पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर होगा. जो कि अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए उम्मीदवारों को रेलवे बोर्ड, आर्म फोर्सेज हेडक्वार्टर और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में नौकरी मिलेगी.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.


सैलरी
इस भर्ती के तहत जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-स्केल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये का वेतन मिलेगा. जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों के लिए भी उम्मीदवारों को पे-स्केल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा. सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-स्केल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये वेतन प्राप्त होगा.


UPPSC Admit Card 2022: एमओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


​​ICAR AIEEA 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI