SSC CGL: आवेदन की अंतिम तारीख करीब, ग्रेजुएटस अभी करें आवेदन
SSC: कर्मचारी चयन आयोग अप्रैल 2022 में संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा के टियर 1 का आयोजन करने जा रहा है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
SSC CGL Registration : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित किये जाने वाले संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसके तहत एसआई, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिस, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर आदि पदों के लिए आवेदन करने इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट (Official Site) ssc.nic.in पर जाकर 23 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2022 है और ऑफ़लाइन चालान जेनेरेट करने की अंतिम तारीख 26 जनवरी है.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अप्रैल 2022 में टियर 1 ऑनलाइन संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होंगे. निर्धारित तारीख बाद में एसएससी वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएगी. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जारी अधिसूचना में कहा है कि SSC CGL इन पदों के लिए चयन दो प्रकार कि परीक्षाओं से होगा. उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. पद के अनुसार न्यूनतम आयु 18/20 वर्ष है.
स्नातक है जरुरी
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की बात है तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी (Applicant) को स्नातक होना चाहिए. दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवारों को प्रमाण के रूप में संबंधित प्रमाण पत्र जैसे स्नातक के सभी तीन वर्षों के अंक पत्र / फाइनल प्रमाण पत्र / स्नातक की डिग्री मूल रूप से प्रस्तुत करने होंगे. इसमें विफल रहने पर ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी आयोग (Commission) द्वारा रद्द कर दी जाएगी.
Aparna Yadav Education: इतनी पढ़ी-लिखी हैं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, हाल ही में BJP में हुई हैं शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI